मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्वतखोरी के खिलाफ शुरू किया जागरूकता अभियान

08:45 AM Jan 22, 2025 IST
सांकेतिक फोटो। पीटीआई फाइल फोटो

शिमला, 21 जनवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने के बाद सीबीआई ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। सीबीआई हिमाचल प्रदेश के लोगों को संदेश भेजकर बता रही है कि यदि भारत सरकार का कोई कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत सीबीआई मॉल रोड शिमला स्थित कार्यालय में सीधे तौर पर कर सकते हैं। इसके अलावा सीबीआई कार्यालय के दूरभाष नंबर 0177-2654110, 76500-05191 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। लगातार यह संदेश मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर पर आ रहा है।
हिमाचल में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा मांगी गई रिश्वत के बाद केंद्रीय एजेंसियों पर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। हालांकि सीबीआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ईडी अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया लेकिन आम लोगों को यह नहीं पता कि अगर कोई अधिकारी रिश्वत मांग रहा है तो उसकी शिकायत किसके पास की जाए। ऐसे में लोग अधिकारियों से काम करवाने के लिए रिश्वतखोरी का शिकार हो जाते हैं। इस सब को देखते हुए सीबीआई ने संदेश जारी कर लोगों से अपील की है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी रिश्वत मांगता है तो उसके खिलाफ सीबीआई मॉल रोड स्थित कार्यालय में शिकायत दें।
गौरतलब है कि 25 दिसंबर को सीबीआई ने शिमला स्थित ईडी कार्यालय में दबिश दी थी। यहां पर ईडी के पास चल रहे छात्रवृत्ति घोटाला मामले में ईडी अधिकारी एक निजी विश्वविद्यालय संचालकों से मामले को रफादफा करने के लिए करोड़ों रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। इसके बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत सीबीआई को दी।

Advertisement

Advertisement