स्कूल में लगाया जागरूकता शिविर
08:14 AM Dec 31, 2024 IST
गुरुग्राम में सोमवार को जय भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौरंगपुर में आयोजित जागरूकता शिविर में भाग लेते बच्चे। -हप्र
गुरुग्राम, 30 दिसंबर (हप्र)
गांव नौरंगपुर में सोमवार को जय भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिनचर्या में हो रहे बदलाव को देखते हुए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन स्कूल प्रबंधन व होंडा सामाजिक विकास केंद्र नौरंगपुर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. रितिका व हर्ष कुमार व सतीश समन्वयक ने भौतिक युग में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी दी। शिविर का विषय अच्छा एवं बुरा स्पर्श था। शिविर में बच्चों को आज के समय में बढ़ते यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर विद्यालय चैयरमैन दमाराम प्रिंसिपल विनोद कुमार, उपप्रिंसिपल सुखबीर यादव, समन्वयक अध्यापिका सरला यादव व होंडा सामाजिक विकास केंद्र नौरंगपुर की तरफ से डाक्टर रितिका, हर्ष कुमार व सतीश व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement