मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रैगिंग रोकने के लिए जागरूकता और जिम्मेदारी आवश्यक

09:05 AM Jan 22, 2025 IST
सिरसा के जेसीडी विद्यापीठ में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि को सम्मानित करते निदेशक डा. जयप्रकाश व अन्य। -हप्र

सिरसा, 21 जनवरी (हप्र)
जेसीडी विद्यापीठ के डेंटल कॉलेज में शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग की समस्या को रोकने के लिए एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेंटल काउंसिल आॅफ इंडिया (डीसीआई ) के सदस्य और डॉ. हरवंश सिंह जज इंस्टीट्यूट आॅफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के प्रोफेसर डॉ. जगत भूषण ने छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. जय प्रकाश, निदेशक जनरल, जेसीडी विद्यापीठ ने की। सेमिनार की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार द्वारा मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए की गई।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. जगत भूषण ने रैगिंग के बढ़ते मामलों और इसके दुष्प्रभावों पर गहन चर्चा की। उन्होंने छात्रों को बताया कि रैगिंग न केवल पीड़ित की मानसिक और शारीरिक स्थिति को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यह अपराध की श्रेणी में भी आता है। उन्होंने कहा कि रैगिंग को जड़ से खत्म करने के लिए हर छात्र को जिम्मेदारी लेनी होगी। एक जिम्मेदार नागरिक बनकर हमें इस सामाजिक बुराई का सामना करना होगा। सेमीनार के दौरान, छात्रों को एंटी रैगिंग से संबंधित कानूनों, दंडात्मक प्रावधानों और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement

Advertisement