विद्यार्थियों को किया सम्मानित
लोहारू (निस)
प्रयास एक कोशिश संस्था द्वारा आज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें लोहारू खंड के राजकीय विद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें सर्वाधिक राजकीय विद्यालय कुड़ल की चार छात्राएं थीं। प्राध्यापक डा. सुरेश भारद्वाज ने बताया कि यह संस्था राजकीय विद्यालयों में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को हर वर्ष सम्मानित करती है। इस वर्ष राजकीय विद्यालय की छात्रा प्रीति पुत्री राम भगत ने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में सबसे अधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया। इस छात्रा ने 500 में से 479 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा छात्राएं तनीषा पुत्री सुनील, वंदना पुत्री विनोद ने दसवीं कक्षा में व प्रिया पुत्री पवन ने 12वीं की परीक्षा में मेरिट हासिल की। इस मौके पर भाकियू खंड प्रधान रविंद्र कस्वां, उमेद जांगिड़, श्यामसुंदर सांगवान आदि शिक्षक मौजूद थे।