मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उद्यमियों के लिए संघर्ष करने वाले सम्मानित

01:38 PM Aug 10, 2022 IST

बीबीएन, 9 अगस्त (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश माईक्रो एंड स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बद्दी ने राज्य के उद्यमियों के हितों के लिए लड़ने वाले पुरोधाओं को सम्मानित किया। ये सभी सम्मानित उद्यमी हिमाचल प्रदेश माईक्रो एंड स्माल इंटरप्राइसिस फैसिलिएशन कौंसिल में कार्यरत हैं जहां उद्यमियों के लेनदेन संबंधी विवादों का निबटारा होता है। फैसिलिएशन कौंसिल की मेहनत का यह परिणाम है कि अब वहां लेन देन का कोई विवाद लंबित नहीं है। कौसिंल पूरे भारत में एक ऐसी संस्था बन चुकी है जिसने डिजीटाईलेशन को एडाप्ट किया और आनलाइन पोर्टल को इजाद किया जिसके तहत एमएसएमई संबधित लंबित भुगतानों के क्लेम फाइल किए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश माईक्रो एंड स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष जेजी गोयल, चेयरमैन संजय भसीन, सदस्य अनुराग मित्तल, दीपक जैन, कमलदीप गर्ग उपप्रधान ने उद्योग निदेशालय का दौरा किया और वहां पर निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति से बैठक की। सदस्यों ने राकेश प्रजापति जो कि कौंसिल के चेयरमैन हैं के प्रयासों की सराहना की वहीं सदस्य सचिव संजय शर्मा, रमेश डडवाल (सदस्य), बीएल भारद्वाज (सदस्य) को स्मृति चिन्ह भेंट किए। एसोसिएशन के चेयरमैन संजय भसीन व अध्यक्ष जेजी गोयल ने बताया कि हमारे संगठन व उद्योग विभाग के सामूहिक प्रयासों से एमएसएमई के हितों में अनेक उद्योग हित के कार्य किए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
उद्यमियोंसंघर्ष,सम्मानित