For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ट्रिब्यून स्कूल में सम्मान समारोह

08:09 AM May 19, 2024 IST
ट्रिब्यून स्कूल में सम्मान समारोह
चंडीगढ़ में शनिवार को दि ट्रिब्यून स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 18 मई (ट्रिन्यू)
दि ट्रिब्यून स्कूल ने आज अपना ‘सम्मान समारोह’ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस एसएस सोढ़ी, उनकी पत्नी श्रीमती बोनी सोढ़ी, स्कूल प्रबंधन समिति की सदस्य श्रीमती चांद नेहरू थीं। विद्यार्थियों में गुरसहज को हेड ब्वॉय और रमनीत को हेड गर्ल पद के लिए सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित छात्र परिषद सदस्यों ने विद्यालय के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ ली। शिक्षा, खेल, कला, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वालों को पुरस्कार दिए गए। विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल की प्रगति बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की गई। योग एवं संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग व जोशीले प्रदर्शन किये। सयान मुखर्जी के मार्गदर्शन में छात्रों ने विशेष ओडिसी नृत्य का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस एसएस सोढ़ी ने योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की। श्रीमती चांद नेहरू ने छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए काम करने को प्रेरित किया। प्रिंसिपल श्रीमती रानी पोद्दार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×