मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूरे विश्व में जगी अलख : सतपाल जांबा

10:35 AM Jun 22, 2025 IST
पूंडरी में योग कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक सतपाल जांबा। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

पूंडरी में खंड स्तरीय 11 अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सतपाल जांबा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक जांबा ने कहा कि योग एक साधना है, इसे सिर्फ एक दिन के लिए, बल्कि नियमित रूप से अपनाने की आवश्यकता है। अपने व्यस्त समय में से कुछ समय हमें अपने शरीर को भी देना चाहिए, ताकि हमारा शरीर और मन स्वस्थ रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग की अलख पूरे विश्व में जगाने का काम किया है। उसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी योग युक्त नशा मुक्त हरियाणा का संदेश जन जन तक पहुंचा रहे हैं। जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को पूरी दुनिया ने अपनाया है। इसका उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों के प्रति जागरूक करना है। योग शारीरिक लचीलापन और शक्ति बढ़ाता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहे। मौके पर बीडीपीओ जगजीत सिंह, नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा, कार्यकारी अभियंता प्रदीप श्योकंद, एसडीओ जगदीश, बीईओ सुरेश कुमार, बीजेपी कार्यकर्ता कृष्ण शर्मा पिलनी, दीपक, ऋषि कुमार, बलवंत गोलन, अमित सैनी, मन्नू वालिया, आयुष विभाग से डॉ. सौरभ, सर्जन सिंह व विवेक कुमार भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement