‘वायु प्रदूषण के समय सुबह की सैर से करें परहेज’
जींद (जुलाना), 2 दिसंबर (हप्र)
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सोमवार को जिला नागरिक अस्पताल जींद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डाॅ. रमेश पांचाल ने बताया कि राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उद्देश्य आमजन को प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि बढते वायु प्रदूषण से आमजन के साथ साथ नवजात शिशु, गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग व्यक्ति, सांस, दमा व हृदय रोगी के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पडता है। डाॅ. रमेश पांचाल ने कहा कि धूम्रपान सेवन नहीं करना चाहिए। इससे गले का कैंसर, मुहं का कैंसर, फेफडों का कैंसर व हृदय रोग जैसी घातक बीमारियां होती हैं। जिला नोडल अधिकारी डॉ. रवि राणा ने कहा कि जब भी वायु गुणवता का स्तर खराब हो तो बच्चे, बुजुर्ग, सांस, दमा व हृदय रोगी सुबह की सैर से परहेज करें। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम 8 दिसंबर तक स्कूलों व कॉलेजों में चलाया जा रहा है।