‘फेक न्यूज से बचें, न करें फारवर्ड’
10:35 AM Oct 28, 2023 IST
यमुनानगर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आयोजित सेमिनार में तनु सिंह को सम्मानित करती काॅलेज डायरेक्टर वरिंदर गांधी। हप्र -निस
यमुनानगर, 27 अक्तूबर (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में फेक न्यूज पर सेमीनार का आयोजन किया गया और मॉस कम्युनिकेशन की छात्राओं को सांझा रेडियो की तनु सिंह ने संबोधित किया और कहा कि मीडिया के बढ़ते प्रभाव के बीच में फेक न्यूज़ भी जनता को मिलती रहती है, जिसके परिणाम बहुत घातक होते हैं। हमें फेक न्यूज से बचाने का प्रयास करना चाहिए और ऐसी न्यूज़ को फैलने से रोकने का प्रयास करना चाहिये। इस अवसर पर छात्राओं को फेक न्यूज़ की पहचान करना और उनसे बचने के लिए तरीकों को अपनाने तथा फेक न्यूज़ को फैलने से रोकने के तौर तरीके बताये गये। कार्यक्रम में कॉलेज डायरेक्टर ने समझाया कि स्वयं सचेत रहते हुए और झूठी खबरों को रोकने का प्रयास करना चाहिये। कार्यक्रम में जनसंचार विभाग के एचओडी डॉ गुलाब सिंह मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement