अवनी जांघू ने स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
01:47 AM Apr 25, 2025 IST
चरखी दादरी, 24 अप्रैल (हप्र) : जिले के गांव बिलावल निवासी युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी अवनी जांघू ने रोहतक में आयोजित हरियाणा स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर 15 वर्ग में बेहतर प्रदर्शन किया है। अवनी जांघू अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। पिता अरुण जांघू ने बताया कि कहा कि अवनी जांघू की यह जीत ना केवल दादरी जिले के लिए गर्व की बात है बल्कि यह पूरे हरियाणा की बेटियों के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि यदि लगन, मेहनत और आत्मविश्वास हो तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। समारोह आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया और अवनी को ट्राफी के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया।
Advertisement
Advertisement