मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवनी जांघू ने टेबल टेनिस में जीता कांस्य, ग्रामीणों में खुशी

10:20 AM Dec 09, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव बिलावल निवासी अवनी जांघू कांस्य पदक व प्रमाणपत्र दिखाते हुए। -हप्र

चरखी दादरी, 8 दिसंबर (हप्र)
दादरी जिले के गांव बिलावल की अवनी जांघू ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया। केरल में हुर्द इस स्पर्धा में उसने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर-13 आयु वर्ग में ये उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस जीत से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है और उन्होंने खिलाड़ी को जीत की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अवनी के पिता अरुण जांघू ने बताया कि केरल में 5 से 12 दिसंबर के बीच यूटीटी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-13 आयु वर्ग की एकल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अवनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सेमिफाइनल तक पहुंचीं। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उसने शनाया त्यागी को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। कांस्य पदक प्राप्त करने पर गांव बिलावल के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण जोगेंद्र, राजेश, स्टेट आवार्डी मास्टर हरपाल आर्य, प्रमोद, वीरेंद्र, राजबीर ने बधाई दी।

Advertisement

Advertisement