मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोलर हॉकी स्केटिंग में अविताज का उत्कृष्ट प्रदर्शन

08:02 AM Dec 16, 2023 IST
रोलर हॉकी स्केटिंग में स्वर्ण पदक विजेता पंजाब की टीम। -निस

डबवाली (लंबी) (निस)

Advertisement

किड्स किंगडम कॉन्वेंट स्कूल, सिंघेवाला के छात्र अविताज सिंह ने राष्ट्र स्तरीय 61वीं रोलर हॉकी स्केटिंग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। स्कूल के स्केटिंग कोच छिंदरपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्र स्तरीय 61वीं रोलर हॉकी स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन चंडीगढ़ सेक्टर 10 में स्थित डीएवी कॉलेज में रोलर हॉकी स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 11 से 14 दिसंबर तक किया गया था। इसमें पूरे विभिन्न राज्यों से अंडर-11 व अंडर-14 आयु वर्ग में लगभग 30 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अविताज सिंह ने अंडर-11 आयुवर्ग में पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करते टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभायी। विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष केके वर्मा, प्रिंसिपल पवन कुमार वर्मा ने अविताज के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों को भी बधाई दी।

Advertisement
Advertisement