For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Avadh Ojha: नामचीन शिक्षक अवध ओझा AAP में शामिल, केजरीवाल बोले- हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी

01:04 PM Dec 02, 2024 IST
avadh ojha  नामचीन शिक्षक अवध ओझा aap में शामिल  केजरीवाल बोले  हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी
अवध ओझा को पार्टी में शामिल कराते अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया। फोटो स्रोत केजरीवाल एक्स अकाउंट
Advertisement

चंडीगढ़, 2 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Avadh Ojha: देश के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्हें पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया।

अपने एक्स अकाउंट पर केजरीवाल ने लिखा, ओझा के अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

Advertisement

पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने भी ओझा का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और जाने-माने शिक्षक अवध ओझा का आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत है। आपकी विद्वता और मार्गदर्शन से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।


उन्होंने लिखा, वैसे तो आम आदमी पार्टी में समय-समय पर बड़े-बड़े लोग शामिल होते रहे हैं, लेकिन अवध ओझा जी का पार्टी में आना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खुशी और गर्व का दिन है। मैंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया है, और अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं हर बार शिक्षा पर काम करने को ही चुनूंगा। उनकी मेहनत और समर्पण ने करोड़ों युवाओं को प्रेरित किया है और उन्हें सही दिशा दिखाने का कार्य किया है।


सिसोदिया ने लिखा, अवध ओझा का आम आदमी पार्टी की टीम में शामिल होना हमारे शिक्षा के मिशन को कई गुना गति, ताकत और गहराई प्रदान करेगा। अब तक अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक काम किए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि ओझा जी के पार्टी का हिस्सा बनने के बाद इस काम में और भी अधिक रफ़्तार और गहराई आएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement