अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल में ‘ऑटम 2025’ का आयोजन
फतेहाबाद, 10 मार्च (हप्र)
अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल में ‘ऑटम 2025’ अपेक्स यूनिक टेलेंट अनफोल्डिंग मिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बचपन से ही मंच तक बच्चों की पहुंच बनाना और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर डॉ. नेहा चौधरी और डॉ. विभा मंढान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी और अध्यक्ष्ता स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संचालन समिति के सतीश चराईपौत्रा, चंद्र चराईपोत्रा, अमित मक्कड़, रीत मक्कड़, अंशुल चराईपोत्रा और प्राचार्य उमंग कक्कड़ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बच्चों ने रैंप वॉक, डांस परफॉर्मेंस और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शनकिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में स्कूल निदेशक अमित मक्कड़ ने कहा कि अपेक्स कॉन्वेंट स्कूल का हमेशा प्रयास रहता है कि बच्चों को मंच प्रदान कर उनकी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर किया जाए। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। ग्रुप वन 2.5 से 4 वर्ष में मोस्ट स्माइलिंग फेस रबाब कौर, बेस्ट ड्रेस्ड-अप किड गुनिष्का और बेस्ट रैंप वॉक में शिवांशी अव्वल रही। इसी तरह इसी वर्ग में डांस् में याद्या प्रथम, धृति बजाज द्वितीय और द्विव्यम तृतीय रहा। ग्रुप दो 4 से 6 वर्ष आयु वर्ग में मोस्ट स्माइलिंग फेस में निविशा, बेस्ट रैंप वॉक में शियान अव्वल रहा। बेस्ट ड्रेस्ड-अप किड जीवंतिका ने बाजी मारी। डांस में आयरा प्रथम, अवनूर द्वितीय और आलिया जांगड़ा तृतीय रही। ग्रुप तीन 6 से 8 वर्ष में मोस्ट स्माइलिंग फेस वेदांश रहा और बेस्ट रैंप वॉक में आर्यव और बेस्ट ड्रेस्ड-अप किड में वार्निका शर्मा ने बाजी मारी।