For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑटो ड्राइवर का बेटा चंदन बना जिला टॉपर, 97 फीसदी मिले अंक

09:44 AM May 18, 2025 IST
ऑटो ड्राइवर का बेटा चंदन बना जिला टॉपर  97 फीसदी मिले अंक
पंचकूला के सेक्टर 19 स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र चंदन को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिठाई खिलाते उसके पिता। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 17 मई
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) द्वारा शनिवार को घोषित 10वीं कक्षा के परिणामों में पंचकूला के सेक्टर-19 स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र चंदन कुमार ने 500 में से 485 अंक (97 फीसदी) प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। आर्थिक रूप से साधारण परिवार से संबंध रखने वाले चंदन के पिता आवध किशोर ऑटो रिक्शा चालक हैं। चंदन ने बताया कि वह स्वअध्ययन (सेल्फ स्टडी) में विश्वास करता है और छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर उन्हें हासिल करता है। उसने गणित में 100, विज्ञान में 99 और आईटी में 92 अंक प्राप्त किए हैं। उसका सपना है कि वह आईआईटी में दाखिला लेकर इंजीनियर बने। चंदन को हरियाणा सरकार की ‘सुपर 100’ योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। अब वह 25 मई से कुरुक्षेत्र स्थित सुपर 100 कैंपस में 11वीं की पढ़ाई शुरू करेगा। यह योजना मेधावी विद्यार्थियों को विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा हेतु निशुल्क कोचिंग प्रदान करती है। वेबसाइट की धीमी गति के कारण कई विद्यार्थियों को परिणाम देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पपलोहा की सिमरन ने 479 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लाह की महक ने 470 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी और मोरनी खंड के कई राजकीय स्कूलों ने 10वीं परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया। पिंजौर में 15 से अधिक स्कूल, बरवाला में आठ स्कूल, रायपुररानी और मोरनी खंड के कई विद्यालयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Advertisement

सिमरन 479 अंक ूसरा स्थान,                                                                 महक 470 अंक तीसरा स्थान
Advertisement
Advertisement