मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑटो चालक की बेटी ने एनडीए परीक्षा में प्रथम स्थान पाया

08:17 AM Jan 29, 2025 IST
featuredImage featuredImage

रेवाड़ी, 28 जनवरी (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव सुलखा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रा जिया ने एनडीए की परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। जैसे ही खबर परिजनों को मिली तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के स्टॉफ व ग्राम पंचायत ने भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि को लेकर खुशी जताई। तत्पश्चात गांव के उक्त विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रा जिया को घर से खुली कार में ले जाया गया। ग्रामीण व स्कूल स्टॉफ ढोल-बाजे व रंग गुलाल के साथ समारोह स्थल पहुंचे और जिया बधाई दी। जिया की दादी लक्ष्मी देवी ने पोती की इस शानदार उपलब्धि पर ढोल पर नृत्य किया। ऑटो चालक पिता मोहन लाल व माता रेखा देवी भी इस मौके पर मौजूद थे। पिता मोहन लाल ने बताया कि उसकी बेटी ने कड़ी मेहनत करते हुए 12वीं की परीक्षा पास की।

Advertisement

Advertisement