सिर पर ईंट मारकर ऑटो चालक की हत्या
08:52 AM Jul 19, 2023 IST
भिवानी, 18 जुलाई (हप्र)
भिवानी में एक ऑटो चालक के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक मृतक की पहचान 30 वर्षीय रामभंज के रूप में हुई है, जोकि एक नवजात का पिता था। रामभंज बीती रात घर का सामान लेने के लिए बाजार गया था, लेकिन जब वह घर नहीं लौटा तो मृतक के परिजनों ने उसे बार-बार फोन किए, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तथा रामभंज का कोई पता उन्हें नहीं चला। मंगलवार सुबह मृतक के परिजनों को सूचना मिली कि उसका शव सड़क किनारे पड़ा है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी।
Advertisement
Advertisement