For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कार से टच होने पर ऑटो चालक की पीटकर हत्या

10:25 AM Aug 03, 2024 IST
कार से टच होने पर ऑटो चालक की पीटकर हत्या
Advertisement

फरीदाबाद, 2 अगस्त (हप्र)
कार से टच होने पर गुस्साये एक युवक ने ऑटो चालक की पीटकर हत्या कर दी। मुजेसर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि कार चालक की पहचान हो गई है। मुजेसर थाने में नंगला एन्क्लेव पार्ट 2 निवासी युवती नीरज देवी ने दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई बंटी कुमार अलीगढ़ में रहता था। वह यहां कुछ दिन पहले आया था। वह ऑटो किराए पर लेकर चलता था। उसने बताया कि बृहस्पतिवार को उसका भाई ऑटो लेकर घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आया। उसने नंगला चौक पर पता किया तो वहां साथी ऑटो चालकों ने बताया कि देर शाम उसके भाई का ऑटो एक कार से टकरा गया था। कार सवार युवक ने उसके भाई के साथ मारपीट की। आसपास के लोगों ने उसे छुड़ाया। इसके बाद उसका भाई ऑटो लेकर पाली की तरफ जाने लगा। कार चालक ने उसका पीछा किया और फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की। भाई का ऑटो छीनकर ले गया। उसका भाई वही पर घायल पड़ा रहा। वहीं आसपास के लोगों ने उसके भाई को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। कार सवार गांव नवादा निवासी रोहित है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर, मृतक के शव की शिनाख्त उसकी बहन नीरज को बुलाकर कराई गई। मुजेसर थाना प्रभारी दर्पण सिंह ने बताया कि आरोपी 24 साल का है। वह स्नातक का छात्र है। उससे वारदात में प्रयोग कार बरामद की जाएगी। मृतक के शव का पोस्टमार्ट कराकर उसके परिजन को सौंप दिया है।
मृतक की पत्नी मूकबधिर
बंटी की बहन नीरज ने बताया कि घर में भाई ही कमाने वाला था। उसकी पत्नी सुन व बोल नहीं सकती है। तीन छोटे बच्चे हैं। अब वह कैसे अपने बच्चों को पालेगी। उसके सामने तो बड़ा संकट आ गया है। बंटी के साथ हुई घटना भी उसकी पत्नी को इशारे से बताई गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×