For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डिवाडइर से टकरा कर पलटा ऑटो, बच्चे की मौत

08:31 AM Jul 06, 2025 IST
डिवाडइर से टकरा कर पलटा ऑटो  बच्चे की मौत
logo
Advertisement

फरीदाबाद (हप्र)

Advertisement

सेक्टर-16 क्षेत्र में एक ऑटो डिवाइडर से टकरा कर पलट गया, जिससे 11 वर्षीय धीरज की मौके पर मौत हो गई। धीरज छुट्टियों में बिहार के जमुई से फरीदाबाद अपने ननिहाल आया था। मृतक के मामा गौतम के अनुसार, 3 जुलाई की रात पड़ोस में रहने वाला युवक सोनू धीरज को जबरन ऑटो में बैठाकर ले गया। उसने कहा कि वह सवारी छोड़ने जा रहा है, लेकिन मना करने पर भी धीरज को ज़बरदस्ती ले गया। मेट्रो हॉस्पिटल के पास पहुंचते ही ऑटो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। धीरज नीचे दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन सोनू इलाज में देरी करता रहा। जब धीरज को दोबारा सेक्टर-16 हॉस्पिटल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement