मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का कब्जा

07:31 AM Jul 03, 2025 IST

बहादुरगढ़, 2 जुलाई (निस)
नागरिक अस्पताल के प्रवेश द्वार पर पूरी तरह ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का कब्जा है। प्रवेश द्वार के दोनों तरफ प्राइवेट वाहनों की पार्किंग भी है। कई बार तो हालात ये होते है कि प्रवेश द्वार के सामने ऑटो व ई-रिक्शा खड़े रहने से एम्बुलैंस वाहन तक को निकलने का रास्ता नहीं मिलता। इसको लेकर पूर्व में एंबुलेंस चालकों और यहां खड़े रहने वाले ऑटो चालकों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी है, मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसा भी नहीं है कि ट्रैफिक पुलिस और अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं, मगर कार्रवाई के नाम पर यहां कुछ नहीं किया जा रहा। इसके चलते एंबुलेंस चालकों को ही नहीं बल्कि तीमारदारों व मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement