ऑस्िट्रया : स्कूल में गोलीबारी में 8 छात्रों समेत 9 की मौत
वियना, 10 जून (एजेंसी)
ऑस्िट्रया के ग्राज शहर के एक स्कूल में मंगलवार को हुई गोलीबारी में आठ छात्रों समेत 9 लोगों की मौत हो गई और संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में गोलीबारी करने वाला हमलावर 21 वर्षीय ऑस्िट्रयाई व्यक्ति था, जिसके पास दो हथियार थे। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर ने वैध तरीके से हथियार प्राप्त किये थे। पुलिस ने कहा कि उन्हें तुरंत इस व्यक्ति के मकसद के बारे में जानकारी नहीं मिली। उसने कहा कि हमलावर ने 9 लोगों को गोली मारने के बाद शौचालय में खुद को मार डाला। पुलिस ने बताया कि हमले में कम से कम 12 अन्य लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस का मानना है कि हमलावर ने घटना को अकेले अंजाम दिया।
उसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हमलावर समेत 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। मेयर एल्के काहर ने घटना को ‘भयानक त्रासदी’ करार दिया है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे एक कॉल के बाद पुलिस समेत विशेष बलों को बोर्ग ड्रेयर्सचुटजेन्गेस्से हाई स्कूल में भेजा गया। बाद में, पुलिस ने स्कूल को खाली करा लिया और सभी को सुरक्षित जगह पर ले गये।