मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अफगान पुरुष क्रिकेट टीम की मेजबानी नहीं करेगा आस्ट्रेलिया

06:20 AM Sep 10, 2021 IST

सिडनी, 9 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

आस्ट्रेलिया के एसबीएस टीवी ने तालिबान के एक प्रवक्ता के हवाले से खबर दी है कि उन्होंने महिला खेलों खासकर महिला क्रिकेट पर रोक लगा दी है। तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उप प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक के हवाले से नेटवर्क ने कहा, ‘क्रिकेट में ऐसे हालात होते हैं कि मुंह और शरीर ढका नहीं जा सकता। इस्लाम महिलाओं को ऐसे दिखने की इजाजत नहीं देता।’ इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हए क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया कि तालिबान के शासन में महिलाओं को खेलने की अनुमति न होने पर वे अगले महीने अफगानिस्तान पुरुष टीम की मेजबानी नहीं करेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा,‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया दुनिया भर में महिला क्रिकेट के विकास को काफी महत्व देता है । हमारा मानना है कि खेल सबके लिये हैं और हर स्तर पर महिलाओं को भी खेलने का समान अधिकार है। …अगर अफगानिस्तान में महिला खेलों पर रोक की खबरें सही है तो हम होबर्ट में होने वाले इस टेस्ट की मेजबानी नहीं करेंगे। हम आस्ट्रेलिया और तस्मानिया सरकार को इस अहम मसले पर उनके सहयोग के लिये

Advertisement

धन्यवाद देते हैं।’इससे पहले आस्ट्रेलिया के खेलमंत्री रिचर्ड कोलबेक ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से इस मामले पर कार्रवाई की मांग की थी।

अहमदुल्लाह वासिक के हवाले से नेटवर्क ने यह भी जानकारी दी कि तालिबान पुरुष क्रिकेट जारी रखेगा और उसने टीम को नवंबर में आस्ट्रेलिया में एक टेस्ट खेलने जाने की इजाजत दे दी है।  

Advertisement
Tags :
अफगानआस्ट्रेलियाकरेगाक्रिकेटपुरुषमेजबानी