श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने दी टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार
07:35 AM Feb 02, 2025 IST
Advertisement
गॉल, 1 फरवरी (एजेंसी)
ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट में श्रीलंका को एक सत्र और एक दिन रहते पारी और 242 रन से शिकस्त दी जो मेजबान टीम की टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी हार है। श्रीलंकाई टीम फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 247 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले उसकी सबसे बड़ी टेस्ट हार 2017 में नागपुर में मिली थी जिसमें भारत ने उसे पारी और 239 रन से शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी छह विकेट पर 654 रन के स्कोर पर घोषित की थी जबकि श्रीलंका पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन ने दोनों पारियों में श्रीलंका की कमजोर बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए मिलकर 16 विकेट झटके।
Advertisement
Advertisement