For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

डिकॉक और रबाडा के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया

08:08 AM Oct 13, 2023 IST
डिकॉक और रबाडा के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया
क्विंटन डिकॉक। - प्रेट्र
Advertisement

लखनऊ, 12 अक्तूबर (एजेंसी)
क्विंटन डिकॉक के लगातार दूसरे शतक के बाद कागिसो रबाडा की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रबाडा (33 रन पर 3 विकेट), केशव महाराज (30 रन पर 2 विकेट), तबरेज शम्सी (38 रन पर 2 विकेट) और मार्को यानसेन (54 रन पर 2 विकेट) के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई, जो उसकी दो मैचों में दूसरी हार है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। विश्व कप के बाद एकदिवसीय प्रारूप को अलविदा कहने जा रहे 30 साल के डिकॉक ने इससे पहले 106 गेंद में 8 चौकों और 5 छक्कों से 109 रन की पारी खेली जिससे टीम ने सात विकेट पर 311 रन बनाए जो लखनऊ में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने कप्तान तेंबा बावुमा (35) के साथ पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×