For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

AUS vs SA WTC Final: दक्षिण अफ्रीका का 27 साल बाद ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया

06:01 PM Jun 14, 2025 IST
aus vs sa wtc final  दक्षिण अफ्रीका का 27 साल बाद icc ट्रॉफी का सूखा खत्म  wtc फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया
Advertisement

लंदन, 14 जून (भाषा)
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका चौथी पारी में जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने जब चौथे दिन का खेल शुरू किया तब उसका स्कोर दो विकेट पर 213 रन था और उसे जीत के लिए 69 रन की और जरूरत थी।
टीम ने 83.4 ओवर में पांच विकेट गंवा कर खिताब अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम ने 136 जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 66 रन की पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तक ‘चोकर्स' के तमगे को पीछे छोड़ते हुए 27 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस टीम ने अपना पिछला आईसीसी खिताब 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement