मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका, गाबा टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं जोश हेजलवुड

06:22 PM Dec 17, 2024 IST

ब्रिसबेन, 17 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

AUS vs IND: आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को तीसरे टेस्ट के दौरान दाहिनी पिंडली में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चोट के कारण हेजलवुड ब्रिसबेन टेस्ट में अब आगे नहीं खेल सकेंगे जिससे ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ''जोश हेजलवुड की दाहिनी पिंडली में खिंचाव आ गया है जिससे वह भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में आगे नहीं खेल पायेंगे । उन्हें टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है।''

Advertisement

तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा। उन्होंने मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की। बाद में चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए हेजलवुड के स्कैन किए गए। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘वह काफी निराश हैं।'' उन्होंने कहा, ''(उन्हें) आज सुबह वार्म-अप में यह महसूस हुआ, उन्होंने अच्छा प्रयास किया, उनके लिए दोबारा चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। साइड स्ट्रेन की एक और चोट के बाद और यहां पिंडली में खिंचाव आना, यह उसके लिए बेहद कठिन है।''

हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे। हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली थी जो एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई एकादश में थे। मेलबर्न और सिडनी में होने वाले अंतिम दो टेस्ट के लिए बोलैंड के ऑस्ट्रेलियाई एकादश में वापसी करने की उम्मीद है। विटोरी ने कहा, ‘‘बेशक, ऐसा लग रहा है कि हेजलवुड बाहर हो जाएगा।''

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बोलैंड का प्रदर्शन उसका दावा मजबूत करता है। मेरा मतलब है कि जिस तरह से उसने एडीलेड में गेंदबाजी की, जिस तरह से वह लगातार बैक-अप तेज गेंदबाज रहा है और हर बार जब उसे मौका दिया गया, विशेषकर ऑस्ट्रेलिया में, तो उसने शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए मुझे लगता है कि यह निष्कर्ष निकालना तार्किक है।''

Advertisement
Tags :
AUS vs INDcalf injuryCricket Test MatchDainik Tribune newsGabba Test SeriesIndia vs Australia Test MatchJosh Hazlewoodlatest newsTest Match Series