गौकशी में मामी-भांजा गिरफ्तार, पॉलिथीन में पैक कर रहे थे गौमांस
नूंह, 21 जनवरी (हप्र)
नूंह में गौकशी का एक और मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मामी और भांजे को गिरफ्तार किया है। दोनों गौमांस के टुकड़े पॉलिथीन में पैक कर रहे थे। पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस को गश्त के दौरान पुख्ता सूचना मिली कि खानपुर घाटी के अताउल्लाह और उसका भांजा अशफाक, जो खोह गांव, जिला डीग राजस्थान के निवासी हैं, अपने घर पर गौकशी कर रहे हैं और गोमांस को पॉलिथीन में पैक कर सप्लाई करने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से गौवंश के टुकड़े, कुल्हाड़ी, छुरी और अन्य सामान बरामद किया।
आरोपियों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन मामी रुकसीना और भांजा अशफाक को गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा आरोपी अताउल्लाह दीवार कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 180 किलोग्राम ताजा गोमांस, पॉलिथीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और अन्य सामान जब्त कर लिया।
पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि मामी-भांजा के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और फरार आरोपी की तलाश जारी है।