For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘कल के कलाकार’ के लिए महावीर जैन स्कूल में ऑडिशन

07:47 AM Nov 13, 2024 IST
‘कल के कलाकार’ के लिए महावीर जैन स्कूल में ऑडिशन
भिवानी के महावीर जैन विद्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के साथ स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 नवंबर (हप्र)
बच्चों की नृत्य प्रतिभा को निखारने के लिए स्थानीय महावीर जैन विद्यालय में ‘कल के कलाकार’ नामक राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का ऑडिशन आयोजित किया गया। इसमें जिला भर से 100 के करीब कलाकारों ने अपने हुनर दिखाया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महावीर जैन स्कूल की प्राचार्या पुष्पा देवी ने शिरकत की तथा प्रतियोगिता के आयोजक कौशिक नाट्य नृत्य एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार कौशिक एवं अनिल वत्स ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
कौशिक नाट्य नृत्य एकेडमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार कौशिक ने कहा कि नृत्य के क्षेत्र में अपने हुनर को आजमाने व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एकल नृत्य में दो वर्ग बनाए गए। पहले वर्ग में 4 से 14 वर्ष तक की आयु तथा दूसरे वर्ग में 14 वर्ष से अधिक की आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा नृत्य में समूह प्रतियोगिता भी रखी गई। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में सफल होने वाले प्रतिभागियों ने अगले चरण में प्रवेश किया तथा सफल प्रतिभागी कल के कलाकार प्रतियोगिता के फिनाले में अपनी प्रतिभागिता करेंगे, जहां विजेता को एक लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के ऑडिशन हरियाणा के 60 जगह पर भी किए जायेंगे।
महावीर जैन स्कूल की प्राचार्या पुष्पा देवी ने कहा कि नृत्य कला का एक रूप है, जिसमें भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने की क्षमता होती है। इसके अलावा नृत्य शारीरिक व्यायाम का भी एक अच्छा माध्यम है, जो स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement