मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Atul Subhash : अब तुम एक गलती की तरह महसूस होते हो...आखिर क्यों अतुल ने बेटे के लिए कही ऐसी बात

11:25 PM Dec 11, 2024 IST
वीडियो ग्रैब।

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Atul Subhash : बेंगलुरु में 34 वर्षीय टेक्नीशियन अतुल सुभाष द्वारा आत्महत्या कर लेने से हर कोई चकित है। लेकिन इस समय अगर कोई सबसे ज्यादा दुख में है तो वह है अतुल सुभाष का परिवार। बेटे की मौत के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं इस बीच, अतुल का एक पत्र सामने आया है जो उसने अपने पुत्र के लिए लिखा था। अतुल ने लिखा- बेटे व्योम के लिए मैं कुछ कहना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह इसे समझने के लिए समझदार बनेगा। बेटे जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो सोचा था कि तुम्हारे लिए कभी भी अपनी जान दे सकता हूं। दुख की बात है कि मैं अब तुम्हारी वजह से ही अपनी जान दे रहा हूं।

Advertisement

आगे लिखा... मुझे अब तुम्हारा चेहरा तब याद आता है जब तुम्हारी फोटो देखता हूं। अब मैं तुम्हारे बारे में कुछ भी महसूस नहीं करता, सिवाय हल्के से दर्द के। अब तुम सिर्फ एक ऐसे औजार की तरह लगते हो जिसका इस्तेमाल करके मुझसे और ज्यादा उगाही की जाएगी। हो सकता है तुम्हें दुख हो लेकिन हकीकत यह है कि मुझे अब तुम एक गलती की तरह महसूस होते हो।

ये शर्मनाक व्यवस्था एक बच्चे को उसके पिता के लिए बोझ बना देती है। मैं अपने पिता के लिए तुम्हारे जैसे 100 बेटों को कुर्बान कर सकता हूं और तुम्हारे लिए मैं खुद को 1000 बार। मुझे यकीन है कि तुम कभी न कभी यह समझ पाओगे कि पिता क्या होता है।

मेरे जाने के बाद कोई पैसा नहीं रहेगा। एक दिन तुम अपनी मां और उसके लालची परिवार का असली चेहरा जरूर जान पाओगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतुल ने बेटे के लिए एक गिफ्ट भी छोड़ा है।

बता दें कि, अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक 24-पृष्ठ का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, ससुराल वालों और एक न्यायाधीश पर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

Advertisement
Tags :
Atul SubhashAtul Subhash SuicideBengaluru Technician SuicideDowry Abuse CaseHindi NewsJusticeForAtulSubhashअतुल सुभाषअतुल सुभाष आत्महत्यादहेज मामले की दुरुपयोगबेंगलुरु टेक्नीशियन आत्महत्याहिंदी समाचार