Atul Subhash Case : अतुल सुभाष के भाई का फूटा गुस्सा, बोले- न्याय के लिए लड़ते हुए मर गया, अगर महिला होती तो अलग कहानी होती
चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Atul Subhash : बेंगलुरु में 34 वर्षीय टेक्नीशियन अतुल सुभाष द्वारा आत्महत्या कर लेने से हर कोई चकित है। इस समय अगर कोई सबसे ज्यादा दुख में है तो वह है अतुल सुभाष का परिवार। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
वहीं इस बीच अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार का बयान सामने आया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि एक ही कानून देश में सभी पर लागू होता है, लेकिन ऐसा होता नहीं। लिंग पक्षपात वाला कानून लागू होता है। जैसे मेरे भाई ने सुसाइड किया है, आज की तारीख में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरे भाई ने सिस्टम की खामियां बताते हुए अपनी जान दी है।
मैं भी देख रहा हूं कि कैसे मेरा भाई सिस्टम से लड़ा। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मेरी सरकार से अपील है कि इस चीज को देखा जाए कि क्यों अभी तक एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी लड़की ने सुसाइड की होती तो 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो जाती। सुसाइड नोट में लेन-देन से संबंधित सारी जानकारी है। हमारे भाई से 50 लाख रुपये की मांगी की गई।
मेरे भाई ने इतने पैसे देने से मना कर दिया, उसके बाद ये सारा सिलसिला शुरू हुआ। मेरी भाभी बच्चे को लेकर मायके चली गई, जब कोरोना काल का समय था। इसके बाद कभी न उन्होंने आने की कोशिश की और न ही बात हुई।
बता दें कि, अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक 24-पृष्ठ का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, ससुराल वालों और एक न्यायाधीश पर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।