किसानों और पेपर लीक पर आएंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
चंडीगढ़, 12 अगस्त (ट्रिन्यू)
20 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में किसान आंदोलन, बेरोजगारी के अलावा पेपर लीक का मुद्दा गरमाने वाला है। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने 3 अलग-अलग मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को सौंपे हैं। कुंडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का सिस्टम फेल हो चुका है। लगभग हर भर्ती के पेपर लीक हो रहे हैं। हरियाणा कैबिनेट द्वारा हाल ही में आउटसोर्सिंग की भर्तियों के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के गठन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है। नियमित नौकरियां खत्म करने की साजिश सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर साल बारिश से खेतों में जलभराव की वजह से किसानों की लाखों एकड़ फसल बर्बाद होती है। बर्बाद फसलों का मुआवजा सरकार नहीं देती। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भी बड़ी धांधली है।