For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एससी-बीसी विद्यार्थियों की हाजिरी अपडेट नहीं, निदेशालय नाराज

05:02 AM Jan 30, 2025 IST
एससी बीसी विद्यार्थियों की हाजिरी अपडेट नहीं  निदेशालय नाराज
Advertisement

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अनुसूचित जाति (एससी), पिछड़ा वर्ग (बीसी) और बीपीएल स्कीमों के तहत पात्र विद्यार्थियों की हाजिरी अपडेट नहीं होने की वजह से उनकी तिमाही छात्रवृत्ति लटक गई है। इस लापरवाही के लिए स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाई और हाजिरी को पांच फरवरी तक अपडेट करने का निर्देश दिया है। निदेशालय की सख्ती का असर यह हुआ कि जिला शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय मुखियाओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों की हाजिरी अपडेट की जाए, नहीं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निदेशालय ने यह भी स्पष्ट किया कि पांच फरवरी तक वन स्कूल एप पोर्टल पर डाटा अपडेट करना अनिवार्य है।
इससे पहले, निदेशालय ने अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, कैथल, मेवात और पलवल जिलों के शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन इन जिलों में भी हाजिरी अपडेट नहीं की गई थी। अब निदेशालय ने बाकी जिलों में भी डाटा पेंडिंग होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सरकारी योजनाओं के तहत, एससी, बीसी और बीपीएल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाती है, जो उपस्थिति के आधार पर निर्धारित होती है। लेकिन, तीसरे क्वार्टर के डाटा की अनुपस्थिति के कारण विद्यार्थियों को उनका वजीफा नहीं मिल पाया है। इस छात्रवृत्ति में कक्षा 1 से 5 तक के लड़कों को 75 रुपये और लड़कियों को 150 रुपये, कक्षा 6 से 8 तक के लड़कों को 100 रुपये और लड़कियों को 200 रुपये, कक्षा 9 से 12 तक के लड़कों को 150 रुपये और लड़कियों को 300 रुपये मिलते हैं। विज्ञान स्ट्रीम में कक्षा 11 और 12 के लड़कों को 200 रुपये और लड़कियों को 400 रुपये छात्रवृत्ति मिलती है।
वहीं, मिड-डे-मील योजना के तहत “बेटी का जन्मदिन-स्कूल में अभिनंदन” कार्यक्रम भी नाकाम हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement