चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने का हो रहा प्रयास
नयी दिल्ली, 2 जून (एजेंसी)
भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस एवं ‘इंडिया' गठबंधन के अन्य घटक दल और कुछ नागरिक समाज समूह भारत की चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर चार मांगें उठाईं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि भारत की बहुत मजबूत चुनावी प्रक्रिया के खिलाफ प्रयास देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सीधा हमला हैं। उन्होंने कहा, 'कुछ राजनीतिक दलों के एक वर्ग जैसे कांग्रेस और ‘इंडिया' गठबंधन के उसके सहयोगियों तथा कुछ प्रेरित नागरिक समाज समूहों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा भारत की चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता को कमजोर करने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करने के बार-बार प्रयासों के मद्देनजर हमें आज निर्वाचन आयोग से मुलाकात करनी पड़ी।' गोयल ने बताया कि चुनाव आयोग से पहला अनुरोध यह किया गया कि मतगणना प्रक्रिया में लगे प्रत्येक अधिकारी को निर्धारित प्रक्रिया की छोटी से छोटी जानकारी से पूरी तरह परिचित होना चाहिए। दूसरी मांग यह कि मतगणना और परिणामों की घोषणा के दौरान चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। हिंसा व अशांति के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाये जायें। तीसरा, चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के व्यवस्थित प्रयासों का संज्ञान लेकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा, 'हमने निर्वाचन आयोग से चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता की पुष्टि करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के किसी भी प्रयास के खिलाफ चेतावनी देने वाला एक सार्वजनिक बयान जारी करने का भी आग्रह किया।'