मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मोहाली में मुथूट फाइनांस की शाखा में चोरी का प्रयास

07:00 AM Sep 09, 2024 IST

मोहाली, 8 सितंबर (हप्र)
फेज-2 की मुख्य मार्केट में चल रहे मुथूट फाइनांस के शोरूम में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया। अगर ऐन वक्त पर हूटर न बजता तो चोर बड़ी वारदात को अंजाम दे जाते। चोरी का प्रयास शनिवार रात ढाई बजे के आसपास किया गया। चोरों ने मुथूट फाइनांस शाखा में घुसने के लिए साथ निर्माणाधीन शोरूम का सहारा लिया। उन्होंने ड्रिल मशीन से दीवार में एक बड़ा सुराख किया और मुथूट फाइनांस के शोरूम में घुस गए। चोरों ने सेफ को जैसे ही हाथ डाला, हूटर बज गया और चोर अपना सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर फेज-1 थाने के एसएचओ जगदीप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की।

Advertisement

दो युवक सीसीटीवी में हुए कैद

दरअसल, मुथूट फाइनांस शोरूम नंबर-65 के ग्राउंड फ्लोर पर है। शोरूम नंबर-64 का निर्माण अभी हुआ है। वहां पेंट का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि चोर एसयूवीब में आये थे। उन्होंने शोरूम नंबर-64 की दीवार फांदी और अंदर चले गए। उस शोरूम के साथ मुथूट फाइनांस की दीवार लगती है। चोरों ने ड्रिल मशीन से दीवार में सुराख किया। मुथूट में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो चोर अंदर आते दिखाई दिए। उन्होंने आते ही पहले सीसीटीवी कैमरे की तारें काटीं और उसके बाद जब वे सेफ खोलने लगे तभी हूटर बज गया। मुथूट में चोरी की सूचना का मैसेज तुरंत ब्रांच मैनेजर को पहुंचा जिसके 15 मिनट बाद पूरा स्टाफ मौके पर पहुंच गया।

Advertisement
Advertisement