खरड़ में नाके पर तैनात सब-इंस्पेक्टर पर कार चढ़ाने का प्रयास, आरोपी फरार
मोहाली, 17 दिसंबर (हप्र)
खरड़ में नाके के दौरान चैकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर पर एक कार चालक ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह घायल हुए हैं। वहीं, चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया। अजीत सिंह को घायल हालत में खरड़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सदर खरड़ थाने में अज्ञात कार चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने सदर खरड़ की हद में नाका लगाया हुआ था। वह वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक कार चालक रोपड़ साइड से आया और नाके पर कार रोकने की बजाय कार भगा ली और उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। टक्कर के बाद वह नीचे गिर गए और कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। अजीत सिंह का कहना है कि कार का नंबर नोट कर लिया गया है।
यह एेसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले मटौर पुलिस ने फतेहगढ़ साहिब के एक टैक्सी चालक को पुलिसकर्मियों को पीटने और बाद में भागने की कोशिश के दौरान कई वाहनों को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामला फेज-3बी2 मार्केट का था। आरोपी की पहचान 30 साल के करमजीत सिंह, निवासी अम्लोह जिला फतेहगढ़ साहिब के रूप में हुई थी। सब-इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कार चालक से ड्राइविंग लाइसेंस मांगने पर उसने उसे जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गए और उनके हाथों और बाजुओं में चोटें आई। इसके बाद वह कार में कटानी ढाबे की तरफ तेजी से भाग निकला और रास्ते में कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।