For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वन अधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

07:03 AM Apr 28, 2024 IST
वन अधिकारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
Advertisement

मोरनी (निस)

जिला वन मंडल अधिकारी और वन राजिक अधिकारी पिंजौर पर ड्यूटी के दौरान गाड़ी चढ़ाने और जंगल से खैर की लकड़ी काटने पर एक व्यक्ति के विरुद्ध थाना चंडीमंदिर में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार आरोपी मेहरदीन पुत्र फजलदीन निवासी आसरेवाली जंगल से खैर की लकड़ी चोरी से काटकर जा रहा था जिसकी सूचना वन मंडल अधिकारी मोरनी पिंजौर विशाल कौशिक को मिली। वे अपनी निजी गाड़ी से आरोपी को पकड़ने के लिए रामगढ़ के पास खड़े हो गए। जैसे ही आरोपी मेहरदीन अपनी फोर्ड फिगो में वहां आया तो वन अधिकारी ने रुकने का इशारा किया। आरोपी ने गाड़ी रोक ली लेकिन बाद में अधिकारी को पहचान जाने पर धक्का देकर आसरेवाली गांव की तरफ भाग निकला। डीएफओ ने उसका पीछा किया और विभाग के रेंजर अनिल को भी मौके पर बुला लिया। बाद में पुलिस को भी सूचना दी गई। गांव के सरपंच के साथ वन विभाग की टीम ने आरोपी को गांव में काफी देर ढूंढा लेकिन वह वन राजिक अधिकारी को टक्कर मारकर भागने में कामयाब रहा। रामगढ़ चौकी इंचार्ज व वन विभाग टीम को साथ लेकर आसरेवाली गांव में छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से खैर की लगभग 15 क्विटंल लकड़ी बरामद की गई ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×