मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेत में महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर रॉड से फोड़ा सिर

07:54 AM Jul 02, 2025 IST

बल्लभगढ़, 1 जुलाई (निस)
थाना छांयसा क्षेत्र के एक गांव में खेतों पर काम करने गई महिला के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने लोहे की रॉड से उसका सिर फोड़ दिया और उसके पैरों में भी चोट मारी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। स्कूल की गर्मियों की छुट्टी होने के कारण 25 जून को वह और उसकी जेठानी खेत में मूंग तोड़ने गई थी। जब वह ट्यूबवैल से पीने का पानी लेने के लिए गई थी। वह ट्यूबवैल चलाने के लिए कोठरा के अंदर घुसी तो तभी पीछे गांव का ही राजकुमारअंदर घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। उसके शोर मचाने पर उसकी जेठानी ट्यूबवैल पर आ गई तो आरोपी राजकुमार ने वहां रखी लोहे की रॉड उसके सिर में मारी और पैरो में भी चोट मारी।
आरोपी राजकुमार जेठानी के हाथ से मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। जेठानी उसे स्कूटी से सरकारी अस्पताल लेकर गई। जहां उसका उपचार किया गया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement