For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएचसी से महिला नर्सिंग ऑफिसर के अपहरण का प्रयास, 3 युवकों पर आरोप

04:50 AM Dec 31, 2023 IST
सीएचसी से महिला नर्सिंग ऑफिसर के अपहरण का प्रयास  3 युवकों पर आरोप
Advertisement
गोहाना (सोनीपत), 30 दिसंबर (हप्र)
गांव मुंडलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में घुसकर देर रात तीन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने प्रसूति विभाग में तैनात नर्सिंग ऑफिसर व दो अन्य कर्मियों से अभद्रता की। नर्सिंग ऑफिसर को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की। नर्सिंग ऑफिसर के शोर मचाने पर अन्य कर्मी एकत्रित हो गये। जिस पर युवक अपनी बाइक पर सवार होकर भाग गये। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, छेड़खानी, मारपीट, अपहरण का प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मुंडलाना सीएचसी में नियुक्त नर्सिंग ऑफिसर ने सदर थाना गोहाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात को चतुर्थ श्रेणी कर्मी व स्वीपर के साथ वह ड्यूटी पर थी।
गेट पर गार्ड नियुक्त था। उन्होंने बताया कि रात को एक बजे बाइक सवार तीन युवक सीएचसी में पहुंचे। उन्होंने आते ही मुख्य गेट को लात मारकर खोल दिया और सुरक्षा गार्ड के साथ गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। नर्सिंग ऑफिसर ने अपनी शिकायत में बताया कि इसके बाद वह उन्हें जबरन उठाकर ले जाने लगे। आरोपियों ने उन्हें उठाया तो वह शोर मचाने लगी।
 जिस पर सीएचसी के अन्य कर्मचारी मौके पर आ गए। तीनों युवक कर्मचारियों को आता देखकर नर्सिंग ऑफिसर को छोड़कर भाग गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गये। युवकों ने खुद बताया कि वह गांव मुंडलाना निवासी जोगिंद्र, आकाश व जितेंद्र हैं। जिस पर मामले से अधिकरियों को अवगत कराया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर तीन युवकों ने स्टाफ के साथ मारपीट व अभद्रता की है। पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
-डॉ. राजेश, एसएमओ , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  मुंडलाना
Advertisement
Advertisement
Advertisement