मारपीट कर प्लॉट पर अवैध कब्जे का प्रयास
सफीदों, 12 फरवरी (निस)
पिल्लूखेड़ा में खेड़ी रोड पर प्लॉट में निर्माण के दौरान मंगलवार को 2 स्कॉर्पियो में सवार होकर आये युवकों ने मजूदरों और मालिक के साथ मारपीट की और अवैध कब्जे का प्रयास कर जान से मारने की धमकी दी। इतना नहीं नहीं शिकायतकर्ता पर गाड़ी चढ़ाने और उसके अपहरण का प्रयास भी किया। गांव भुरान के गौरव की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने उसके गांव के ही हितेश, उसके पिता राजवीर, उसकी माता कांता व एक अन्य कमल लाठर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पिल्लूखेड़ा थाने में गांव भुरान निवासी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके चाचा सुभाषचंद्र ने वर्ष 2015 में पिल्लूखेड़ा से खेड़ी रोड पर एक प्लाॅट खरीदा था, जो अब उसके भाई योगेश, विकास के नाम है।
आरोप है कि मंगलवार को प्लाॅट पर निर्माण के दौरान कि गांव के ही हितेश, उसके पिता राजवीर, माता कांता व कमल राठौर समेत 15 अन्य हथियारबंद लोग 2 स्कार्पियो में सवार होकर आये। आरोपियों के हाथ में देशी कट्टे, राइफल, बिन्डे व गंडासी थे। आरोप है कि बदमाशों के साथ आए चारों नामजद आरोपियों ने गौरव व मजदूरों के साथ मारपीट की। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी, उस पर गाड़ी चढ़ाने और उसके अपहरण का प्रयास भी किया। जान से मारने की धमकी भी दी।
उसने पुलिस को बताया कि बदमाशों से जान बचाने को वह खेतों में भाग गया और फिर शराब के ठेके में जाकर छुपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
पहले थी किया था प्रयास
गौरव ने कहा है कि इस प्लाट पर आरोपियों ने इससे पहले भी जबरन कब्जा करने का प्रयास किया था। 6 फरवरी को उसने पुलिस को शिकायत की थी लेकिन आरोपी कांता के बीच में आने से समझौता हो गया था। उसके बाद 9 फरवरी को फिर आरोपी हितेश बदमाशों के साथ उसके घर पर आया और उसने जान से मारने की धमकी दी। इस पर शिकायतकर्ता ने पिल्लूखेड़ा पुलिस को शिकायत की थी।