मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टर-7 के साथ लगती 32 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास

06:54 AM Dec 24, 2024 IST

अंबाला शहर, 23 दिसंबर (हप्र)
विधायक निर्मल सिंह ने सेक्टर-7 के साथ लगती 32 एकड़ जमीन पर भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा करने के मंसूबों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि यह सब किसकी मिलीभगत के साथ किया जा रहा है।
निर्मल सिंह ने कहा कि जमीन की जांच का मुद्दा विधानसभा में भी उठाएंगे, क्योंकि इस जमीन में हूडा की जमीन के साथ रोडवेज की 10 एकड़ जमीन भी है। रोडवेज डिपार्टमेंट इसकी भी जांच कराये कि जिस जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है, यह जमीन इन लोगों के नाम कैसे की गई। उन्होंने कहा कि यह जमीन हुडा के मास्टर प्लान में पानी की निकासी व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दर्शाई गई है, तो आज किस की शह पर इस जमीन प्लान चेंज किया जा रहा है।
विधायक निर्मल सिंह ने कहा कि अम्बाला शहर में पानी की निकासी पहले से ही बहुत खराब है। थोड़ी सी बरसात में शहर पानी से डूब जाता है, अगर यह निर्माण कार्य न रोका गया तो सेक्टर-7, विजय नगर, प्रेम नगर, इंदर नगर आदि इलाके पहले से ज्यादा पानी में डूबेंगे। उसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेक्टर-7, प्रेमनगर, विजय नगर इलाकों की पानी की निकासी के लिए इस 32 एकड़ जमीन में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री को मिलकर एक पत्र भी देंगे।

Advertisement

Advertisement