For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटरी पर सिलेंडर रखकर विस्फोट की कोशिश!

09:06 AM Sep 10, 2024 IST
पटरी पर सिलेंडर रखकर विस्फोट की कोशिश

कानपुर, 9 सितंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रविवार रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने पटरी पर अज्ञात लोगों ने रसोई गैस सिलेंडर रख दिया था, जिसे देखकर चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाए, मगर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और थोड़ा आगे जाकर रुकी। सिलेंडर उछलकर दूर जा गिरा। गनीमत रही कि सिलेंडर इंजन में फंसकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। साथ ही अचानक आपातकालीन ब्रेक लगने से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती थी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंद्र ने सोमवार को बताया कि घटनास्थल के पास पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस सहित कई संदेहास्पद चीजें भी बरामद की गई हैं। आरोप है कि पेट्रोल से भरी बोतल के अलावा एलपीजी सिलेंडर पटरी पर रखकर विस्फोट की कोशिश की गई।
रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में पांच टीमें गठित की गयी हैं। घटना में आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका के मद्देनजर आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने भी अलग से जांच शुरू की है।
घटना रविवार रात 8 बजकर 20 मिनट पर बिल्हौर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले हुई। ट्रेन करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि मौके से मिठाई का एक डिब्बा मिलने के बाद पुलिस की एक टीम कन्नौज भी भेजी गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement