फेज-3बी2 के घर में पेट्रोल फेंक कर आग लगाने की कोशिश
मोहाली,8 दिसंबर (हप्र)
फेज-3बी2 स्थित एक घर में पेट्रोल फेंक कर घर को आग लगाकर नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। अमनप्रीत सिंह बाठ के बयान पर मटौर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता बाठ ने पुलिस को सबूत के तौर पर एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दी है, जिसमें मोटरसाइकिल पर आए दो युवक वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि शहर में ऐसा यह दूसरा मामला है। इससे पहले 28 नवंबर को फेज-6 में कोठी में खड़ी कार का शीशा तोड़कर पेट्रोल डालकर गाड़ी को आग लगा दी थी। हालांकि इस मामले में आरोपी को काबू किया जा चुका है। मैनेजर के नौकरी से निकाले जाने पर कंपनी कर्मचारी ने वारदात को अंजाम दिया था।
अमनप्रीत सिंह बाठ ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनकी फेज-3बी2 में कोठी नंबर -1058 है। वह 35 साल से परिवार सहित इस कोठी में रह रहे हैं। उनका कार सेल-परचेज का काम है। 6 दिसंबर की सुबह साढ़े 5 बजे उनके घर के अंदर धुंआ आने के कारण उनकी नींद खुल गई। उन्होंने ड्राइंग रूम का दरवाजा खोलकर देखा तो बाहर सीढ़ियों के पास आग की लपटें निकल रही थीं।
उन्होंने परिवार को उठाकर पानी से आग बुझाई। उन्होंने पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उन्हें पता चला कि दो अज्ञात युवक बाइक पर आए और उसके घर के बाहर पेट्रोल फेंक कर घर को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आग लगा दी। उन्होंने बाद में पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया।