रंजिश में किया हमला, महिला समेत पांच घायल
गोहाना (सोनीपत), 3 नवंबर (हप्र)
गांव हसनगढ़ में कई लोगों ने एक परिवार पर मारपीट की रंजिश के चलते हमला कर दिया। हमले में महिला समेत 5 लोग घायल हो गए। उनको नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शहर थाना गोहाना में 12 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। गांव हसनगढ के संदीप ने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा राजेंद्र व भाई दयाल दास के साथ अपनी बैठक के सामने गली में खड़ा था। उसी समय मंगतू मोबाइल पर बातें करता हुआ आया और उसके चाचा राजेंद्र को कहने लगा ‘तुमने मेरे साथ जो मारपीट की थी, इसका मजा चखाऊंगा।’ इसके बाद मंगतू ने काला को आवाज लगा कर बुला लिया। काला अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर आया और उनके साथ कई लोग भी आए। काला के साथ आए लोगों ने भी लाठी-डंडे व धारदार हथियार ले रखे थे और उन्होंने वहां पहुंचते ही हमला कर दिया। उसकी मां सुमित्रा देवी बचाव के लिए आई तो उससे भी मारपीट की। उसके भाई दीपक व उत्तम के साथ भी मारपीट की गई। कुछ लोगों ने ईंट भी बरसाई। शोर सुनकर ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले तो हमलावर भाग गए। हमले में घायल संदीप, राजेंद्र, सुमित्रा, उत्तम व दीपक को अस्पताल ले जाया गया।