डीजे पर नाचने से मना करने पर धारदार हथियार से हमला
जींद (जुलाना), 15 नवंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के शामलो कलां गांव में डीजे पर नाचने से मना करने पर लड़की के परिजनों पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें परिजन घायल हो गए। जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शामलो कलां गांव निवासी बिजेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 नवंबर को गांव में उसकी भतीजी की शादी थी। विदाई के बाद शामलो कलां निवासी मोनू व मन्दीप उर्फ लाला ने आकर डीजे पर नाचना शुरू कर दिया। दोनों शराब के नशे में थे। परिजनों ने उनको महिलाओं के साथ नाचने से मना किया तो दोनों वहां से चले गए। रात को फिर मोनू, मन्दीप उर्फ लाला, अंकित, सावन, आर्यन उर्फ गागु व 8-9 अन्य व्यक्ति अपने हाथों में हथियार लेकर आये और उसके व परिजनों पर हमला कर दिया। हमले में परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। रिश्तेदारों के बीच में आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।