For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोचिंग में जुटे छात्रों पर हमला, 6 काबू

10:15 AM Jan 20, 2024 IST
कोचिंग में जुटे छात्रों पर हमला  6 काबू
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र): तावडू उपमंडल के गांव हसनपुर-सबरस मार्ग पर एकांत में बने एक फार्म हाउस में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की कोचिंग कर रहे करीब एक दर्जन से अधिक छात्रों पर हथियार से हमला करने के मामलें में पुलिस ने 6 हमलावरों को मौके से दबोच लिया। जबकि कुछ हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब हुए है। पुलिस को सूचना मिली कि एक फार्म हाउस में कोचिंग लेने पहुंचे छात्रों पर कार और बाइक पर सवार होकर आए हथियार से लैस युवकों ने हमला किया है। जिन्होंने अपनी पुलिस क्राइम टीम सदस्य बताकर फार्म हाउस में प्रवेश किया था। डायल 112 टीम ने भी कुछ मिनट के अंदर ही फार्म हाउस पर दस्तक दी और हमलावरों को दबोच लिया। सदर थाना प्रभारी और डीएसपी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। सभी हमलावरों के खिलाफ थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। एफएमजीई की परीक्षा लीक कर विद्यार्थियों से मोटी रकम ऐंठने का मामला सामने आया है। इस अपराध में एक महिला व एक व्यक्ति सहित अन्य लोग शामिल हैं। तावडू पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक गांव हसनपुर में स्थित एक फार्म हाउस में विदेश से एमबीबीएस की डिग्री लाए विद्यार्थियों को एफएमजीई की परीक्षा के संबंध में फर्जी पेपर लीक कर लाखों की ठगी व धोखाधड़ी हो रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement