मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Attack on school bus: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्कूल बस पर हमला, विस्फोट में 3 बच्चों सहित 5 की मौत, कई घायल

01:01 PM May 21, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

इस्लामाबाद/कराची, 21 मई (भाषा)

Advertisement

Attack on school bus:  पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में तीन बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में बताया कि यह घटना खुजदार जिले में हुई, जहां स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाया गया। सेना ने इस हमले को “कायराना” और “क्रूर” बताते हुए कहा कि इसमें तीन बच्चों और दो वयस्कों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे घायल हुए हैं।

Advertisement

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक बयान में बताया कि यह विस्फोट कथित रूप से एक वाहन में लगाए गए ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) के जरिए किया गया। ‘डॉन' अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती ने बताया कि यह विस्फोट ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ, जिसमें 38 लोग घायल हुए हैं।

शुरुआती खबरों में चार बच्चों की मौत की सूचना दी गई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने स्कूल बस पर हुए इस हमले की निंदा की और मासूम बच्चों व उनके शिक्षकों की मौत पर गहरा शोक जताया।

उन्होंने हमलावरों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने का निर्देश दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए।”

अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से उग्रवाद फैला हुआ है। बलूच उग्रवादी गुटों ने पूर्व में भी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं।

स्थानीय बलूच जातीय समूह और राजनीतिक दल लंबे समय से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है, जिससे क्षेत्र में असंतोष और हिंसा की स्थिति बनी हुई है।

Advertisement
Tags :
balochistan school bus attackHindi Newskhuzdar school bus attackPakistan Newsschool bus attackschool bus blastखुजदार स्कूल बस हमलापाकिस्तान समाचारबलूचिस्तान स्कूल बस हमलास्कूल बस पर हमलास्कूल बस विस्फोटहिंदी समाचार