मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरपंच और पत्नी पर हमला, 12 पर केस

08:53 AM Mar 19, 2024 IST

जींद (हप्र) : जींद के गांव मांडो खेड़ी में सरपंच और उसकी पत्नी को गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पीटा और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सरपंच की पत्नी को कथित तौर पर जातिसूचक गलियां भी दीं। सदर थाना पुलिस ने गांव के ही 12 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, जाति सूचक गालियां देने, एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अनीता पत्नी अनिल लाठर ने बताया कि उनका पति वर्तमान में गांव का सरपंच है। इससे पहले गांव में हुए उपचुनावों में वह भी सरपंच रह चुकी हैं। उसने आरोप लगाया कि गांव के आनंद, सतबीर, बलजीत, प्रवीन, निक्कू सिंह, आर्यन, शकुंतला, पूनम, सुमन पत्नी प्रवीन, अंजू पत्नी निक्कू, किस्सो पुत्री ओमप्रकाश, बलजीत सिंह उनके परिवार से रंजिश रखे हुए हैं। पहले भी उपरोक्त लोग उसे जातिसूचक गालियां देते थे। 16 मार्च को गांव का ही रामपाल अपने मकान का निर्माण कर रहा था। वहां ड्रोन से मैपिंग के बाद निशानदेही को लेकर बात चल रही थी। तभी सतबीर की पत्नी शकुंतला ने उसके पति को गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और उसे पकड़ लिया। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। उस पर लाठी, जेली, गंडासे के साथ हमला कर दिया। इसमें अनिल लाठर बुरी तरह से घायल हो गया। उसके दांत तक टूट गए। सदर थाना पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मारपीट करने, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement