मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस दल पर हमला, दो कर्मचारी घायल

06:51 AM Jan 19, 2025 IST
कमालपुर गांव में हमले में घायल एक पुलिस कर्मचारी।

लुधियाना, 18 जनवरी (निस)
जिले के कमालपुर गांव में अपराधियों ने गत देर रात वहां लुधियाना से छापा मारने गई पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इसमें एक थाना प्रभारी और एक पुलिस चौकी इंचार्ज घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने गत देर रात यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर लुधियाना ग्रामीण पुलिस जिले के कमालपुर गांव में छापा मारने गई पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें सदर थाना के एसएचओ और मेराडो पुलिस चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिस अधिकारियों को गंभीर चोटें लगीं । कुछ ग्रामीण भी अपराधियों के साथ हमले में शामिल थे।
लुधियाना पुलिस के संयुक्त आयुक्त जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि छापेमारी का नेतृत्व सदर थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर हर्षबीर सिंह कर रहे थे। वे वहां एक कार लूटने के मामले में आरोपियों को पकड़ने गए थे। हमला करने वालों में कार लुटेरों के अतिरिक्त कुछ उसी गांव के लोग भी शामिल थे । हमले में सदर थाना लुधियाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षबीर सिंह और मेराडो पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने निहंगों वाला पहरावा पहना हुआ था और वह अन्य जिलों में लूट की घटनाओं में पुलिस को वांछित हैं।

Advertisement

Advertisement