मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवविवाहिता नेहा की मौत के मामले में मुख्य गवाह पर हमला

10:36 AM Jun 15, 2025 IST
नालागढ़ में नेहा मौत मामले में मुख्य गवाह राजकुमार जानलेवा हमले की जानकारी पत्रकारों को देते हुए। इनसेट में मृतका नेहा का चित्र।

बीबीएन, 14 जून (निस)
रामपुर गांव में बहुचर्चित नेहा मौत मामला एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस मामले में मुख्य गवाह राजकुमार पर जानलेवा हमला होने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नेहा की मौत के मामले में उनकी गवाही को दबाने के लिए आरोपी पक्ष लगातार उन पर दबाव बना रहा है। इस सिलसिले में एक दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला किया, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। इस घटना ने न केवल नेहा मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है, बल्कि समाज में दहेज उत्पीड़न और गवाहों की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को भी उजागर किया है। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि बीते कुछ हफ्तों से आरोपी पक्ष उन्हें कोर्ट में गवाही न देने के लिए धमकियां दे रहा था। पिछले कई हफ्तों से उन्हें और परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। पहले भी हमले की कोशिश हो चुकी है, लेकिन इस बार एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद राजकुमार ने तुरंत नालागढ़ की दभोटा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने सभी हमलावरों के नाम उजागर किए और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा-आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Advertisement

Advertisement