मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Attack on ED team: साइबर अपराध के मामले में छापेमारी के दौरान दिल्ली में ED टीम पर हमला

11:53 AM Nov 28, 2024 IST
सांकेतिक फाइल फोटो। रॉयटर्स

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा)

Advertisement

Attack on ED team: साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली में छापेमारी कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर बृहस्पतिवार को कथित तौर पर हमला किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जांच एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी के बिजवासन क्षेत्र में स्थित एक फार्महाउस पर हुई घटना के संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जहां ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की थी। बिजवासन क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में एक प्रवर्तन अधिकारी (ईओ) को मामूली चोटें आईं हैं।

Advertisement

प्राथमिक उपचार के बाद अधिकारी छापेमारी की कार्रवाई में शामिल हो गए। जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी के मामले से संबंधित है। सूत्रों ने बताया कि मामले में आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई ने ईडी टीम पर कथित तौर पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और स्थिति नियंत्रण में है और छापेमारी की कार्रवाई जारी है। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की ये कार्रवाई I4सी और वित्तीय खुफिया इकाई (एफआईयू) से ‘फिशिंग' (फर्जी ईमेल के लिए लोगों को फंसाना), क्यूआर कोड धोखाधड़ी, अंशकालिक नौकरी का लालच दे कर धोखाधड़ी जैसे साइबर अपराधों के जरिए कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिलने के बाद शुरू की गई है।

यह पाया गया कि इस साइबर धोखाधड़ी के माध्यम से अर्जित धन को 15,000 अवैध खातों के माध्यम से डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके निकाला जा रहा था। सूत्रों ने दावा किया कि यह नेटवर्क कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा चलाया जा रहा था।

Advertisement
Tags :
Attack on ED TeamCyber ​​CrimeDelhi ED TeamEnforcement DirectorateHindi Newsईडी टीम पर हमलादिल्ली ईडी टीमप्रवर्तन निदेशालयसाइबर क्राइमहिंदी समाचार